लिटिल एंजिल स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न


लिटिल एंजिल स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न







 

शिवपुरी । लिटिल एंजिल स्कूल पुरानी शिवपुरी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्नेह सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अध्यात्म गुरु डॉण्दिनेश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी केशव सिंह तोमर तथा विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार मोहिते उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुति शिवानी डांडे ने अपने नृत्य से अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। वहीं आध्यात्मिक गुरू डॉ दिनेश श्रीवास्तव  ने कहा कि विद्यालय परिवार  सतत प्रगति करें और विद्यालय से निकलकर बच्चे देश के अच्छे भावी नागरिक बने उच्च पदों पर आसीन हो व अपने विद्यालय का, परिवार का, क्षेत्र का नाम रोशन करें यह उन्होंने शुभकामनाएं दी। केशव सिंह तोमर ने विद्यालय के संचालक रवि कुलश्रेष्ठ-पूनम कुलश्रेष्ठ एवं समस्त स्टाफ  को अच्छी-अच्छी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने के लिए बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि मैं इस विद्यालय में विगत 25-30 वर्षों से आता रहा हूं। श्री कुलश्रेष्ठ प्रत्येक कार्यक्रम बहुत ही रुचि से संपन्न कराते हैं। हम इनके विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं। इसी क्रम में छतरी ऑफि सर जो एक साहित्यकार एवं कवि भी हैं। उन्होंने विद्यालय की प्रगति के लिए कामना की उन्होंने कहा विगत 30 वर्षों से कुलश्रेष्ठ जी मुझे प्रत्येक कार्यक्रम में याद करते हैं। पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी यह स्कूल को बहुत सुचारू रूप से संचालित किए हुए हैं। मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि यह  विद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाएं कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अवतार सिंह एवं राजू बंसल विशेष रूप से उपस्थित थे। बच्चों को अतिथियों ने उनकी प्रस्तुति के ऊपर पुरस्कार वितरित किए विद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ, श्रीमती ममता शर्मा, भारती शर्मा,सोनम शर्मा नैंसी खेमरिया, साहिबा खान, रूबी जोशी, फ राह खान, भरत रजक, श्री चौबे, आफरीन खान ने सहयोग दिया तथा कार्यक्रम का संचालन अनिल जारोलिया एवं रजिया खान ने किया। उपस्थित क्षेत्रवासियों एवं पालक गणों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए लिटिल एंजिल स्कूल के संचालक रवि कुलश्रेष्ठ एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों को बधाइयां दी।